जरूरी खबर: इन तीन विवि में बीएड में प्रवेश हेतु काउंसेलिंग शुरू, यह है अनिवार्य

जरूरी खबर है। उत्तराखंड राज्य संयुक्त  बीएड प्रवेश परीक्षा-2024-26 के अंतर्गत सफल छात्रों के लिए राज्य विश्वविद्यालय (कुमाऊं यूनिवर्सिटी, श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी एवं सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी ) एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए  बीएड में प्रवेश हेतु काउंसेलिंग प्रारम्भ की जा रही है।

जिसके निम्न चरणों का अनुपालन आप सभी को करना अनिवार्य  है –

चरण प्रथम

1 – आपके लिए उत्तराखंड राज्य संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा-2024-26 हेतु सुधार हेतु (करेक्शन विंडो) ओपन कर दिया गया है जो 29 जुलाई, 2024  तक खुला रहेगा। 
2- कृपया एंट्रेंस पोर्टल में लॉगिन करते हुए सभी फील्ड को अच्छी तरह से  चेक करें एवं यदि आवश्यक है तो  सुधार करें  तथा समस्त प्रमाणपत्रो को (Category, sub Category, weightage and academic documents) (स्नातक या स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का अंक पत्र सहित) अपलोड करना सुनिश्चित करें।  (यदि आपके द्वारा अभी तक अपलोड  नहीं किया गया हो तो उस स्थिति में अनिवार्यतः साफ़ (मूल प्रमाणपत्र की कॉपी) कॉपी अपलोड करें।  )

चरण द्वितीय

यह चरण 30 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ होकर 05 जुलाई 2024 तक संचालित  होगा जिसमे आपको बी एड प्रवेश काउंसेलिंग फॉर्म ऑनलाइन समर्थ पर पूर्ण करना होगा,   वांछित प्रमाण पत्रों को अपलोड करना एवं काउंसेलिंग शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

चरण तृतीय 

यह चरण 16 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ होकर 23 अगस्त  2024 तक संचालित  होगा जिसे हम प्रवेश चरण कहेंगे आपके  ईमेल आई डी पर उक्त के सम्बन्ध में सूचनाये  प्राप्त होगी। 
(कृपया आप सभी अनिवार्य रूप से नियमित रूप से पंजीकृत  ईमेल चेक करते रहे। सभी सूचनाएं ईमेल पर प्रेषित की जा रही/जाएगी  है। )
समर्थ पोर्टल लिंक – https://ukentrancephd.samarth.edu.in/