मार्च का महीना है। 12 वीं की परीक्षाएं हो रही है। इसके बाद 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए काॅलेजों में एडमिशन के लिए स्कोप खुलेंगे।
CUET अनिवार्य
इसके लिए अब CUET अनिवार्य हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कॉलेजों में स्नातक के पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों के 12वीं के अंक जरूरी नहीं होंगे। यूजीसी ने अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत सीयूईटी की नीति को लागू किया जा रहा है।
26 मार्च अंतिम तिथि
अभी जो छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं, वे 12वीं के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं (AU, DU, JNU, BHU, CU & Other All Central University) तो इस साल से किसी भी यूनिवर्सिटी में प्राप्त अंको अथवा % के आधार पर प्रवेश नहीं होंगे। इसके लिए CUET की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी। इस समय यह फ़ॉर्म खुले हैं तथा अंतिम तिथि 26/03/2024 है।