जरूरी खबर: SSC जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में हुआ अहम बदलाव, अब ऐसे आयोजित होगी परीक्षा

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के जरिए होने वाली CRPF, CISF, BSF, ITBP और SSB में जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी खबर सामने आई है।

13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा‌ में एक अहम बदलाव हुआ है। गृह मंत्रालय ने 01 जनवरी, 2024 से हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कांस्टेबल (जीडी) की भर्ती परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। अब असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में भी तैयार किए जाएंगे।