जरूरी खबर: नैनीताल बैंक ने इस परीक्षा का जारी किया परिणाम, ऐसे करें चेक

जरूरी खबर सामने आई है। नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, आईटी मैनेजर और सीए का परिणाम जारी कर दिया है।

इतने पदों पर भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल बैंक के इन पदों पर 17 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन हुए थे। जिसमें नैनीताल बैंक के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हल्द्वानी, देहरादून, रुड़की, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली और अंबाला के ब्रांचों में प्रोबेशनरी ऑफिसर ग्रेड 1 के 20 पदों, आईटी ऑफिसर के 2 और आईटी मैनेजर के 1 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। वहीं परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की गई थी। अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

करें चेक

अभ्यर्थी नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। यहां प्रोबेशनरी ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, आईटी मैनेजर और सीए का परिणाम पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।