जरूरी खबर: SBI ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, जाने

बैंक से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है।

एफडी (FD) पर ब्याज दर में इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई (SBI) ने  कुछ समय पहले एफडी (FD) पर ब्याज दर में इजाफा कर द‍िया है। नई दर को 27 दिसंबर 2023 से लागू क‍िया गया है। यह बढ़ी हुई ब्याज दर 2 करोड़ से कम की एफडी पर लागू है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक ने एक साल से ज्‍यादा और दो साल से कम, 2 साल ज्‍यादा और 3 साल से कम और पांच साल से ज्‍यादा वाले सभी टेन्‍योर पर ब्‍याज दर बढ़ाई गई है।

लागू नए FD रेट

🔰🔰 7 दिन से 45 दिन 3.50%
🔰🔰46 दिन से 179 दिन 4.75%
🔰🔰180 दिन से 210 दिन 5.75%
🔰🔰211 दिन से 1 साल से कम 6%
🔰🔰1 साल से 2 साल से कम 6.80%
🔰🔰2 साल से 3 साल से कम 7.00%
🔰🔰3 साल से 5 साल से कम 6.75%
🔰🔰5 साल और 10 साल तक 6.50%