युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
आरआरबी एएलपी 2024 भर्ती कुल 5,696 सहायक लोको पायलट रिक्तियों को भरेगा।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/रखरखाव मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिकल (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक ट्रेडों में एनसीवीटी/एससीवीटी के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए।
करें आवेदन
जिसकी आज 19 फरवरी को अंतिम तिथि है। इसके लिए उम्मीदवार बिना देरी किए अपने ऑनलाइन आवेदन अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से आज जमा कर सकते हैं।