जरूरी खबर: UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस दिन जारी करेगा एडमिट कार्ड

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी हो जाऐंगे। एडमिट कार्ड 08 जून तक जारी हो सकते हैं।

16 जून को परीक्षा का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPSC ने सिविल सेवा और वन सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून को किए जाने की घोषणा की है। दोनों परीक्षाओं, यानी सामान्य अध्ययन पेपर-1 (सुबह 9:30-11:30 बजे) और CSAT पेपर -2 (दोपहर 2:30-4:30 बजे) के विवरण एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र के साथ दिए गए हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड में ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवारों को इसे आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in से डाउनलोड करना होगा।