1994 में दादा ने खरीदे थे मात्र 500 रूपये में SBI के शेयर, 30 साल बाद पोते को मिला सरप्राइज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। खबर ऐसी है कि आप भी हैरान हो जाएंगे।

दादा ने खरीदे थे शेयर

एक व्यक्ति के दादाजी ने 1994 में शेयर खरीदे। जो अब उसे मिले। जिसकी कीमत ने हैरान कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. तन्मय मोतीवाला ने एक्स पर नेटिज़न्स को बताया कि उन्हें भारतीय स्टेट बैंक का एक शेयर प्रमाणपत्र मिला है। यह प्रमाणपत्र उनके दादा का था, जिन्होंने 1994 में 500 रुपये के एसबीआई शेयर खरीदे थे।

कही यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सर्टिफिकेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इक्विटी रखने की ताकत मेरे दादा जी ने 1994 में 500 रुपये के एसबीआई शेयर खरीदे थे। वे इसके बारे में भूल गए थे। दरअसल, उन्हें पता ही नहीं था कि उन्होंने इसे क्यों खरीदा। मैं हमारे परिवार की संपत्ति के दस्तावेज एक जगह रख रहा था तब इन शेयरों के दस्तावेज मिले। मैंने इन्हें डीमैट में कनवर्ट करने के लिए भेज दिया है। आगे कहा, “इतने सारे लोगों ने वर्तमान में इसके मूल्यांकन के बारे में पूछा? लाभांश को छोड़कर यह लगभग 3.75L है।  मतलब 500 रुपये के शेयर अब 750 गुना बढ़कर 3.75 लाख रुपये के हो गए हैं। कोई बड़ी रकम नहीं, लेकिन हां, 30 वर्षों में 750 गुना सचमुच बड़ी इंवेस्टमेंट है।” उन्होंने लिखा कि फिलहाल वह इन शेयर को बेचने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही है।