नोएडा में आधी रात को सड़क पर दौड़ने से वायरल हुए अल्मोड़ा के प्रदीप को अब आ रहे सैन्य अफसरों व बड़ी हस्तियों के फोन


नोएडा की सड़कों पर आधी रात को दौड़ते हुए वायरल हुए अल्मोड़ा के प्रदीप महरा सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जो रातों-रात चर्चित हो गए हैं। इस विडियो के वायरल होने के बाद उन्हें सैन्य अफसरों के फोन आने लगे हैं। इसके साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी प्रदीप को फोन कर मदद का ऑफर दे रही हैं।

संघर्ष और मेहनत के प्रति लगन होने की मिसाल बन रहा प्रदीप-

इन दिनों में सोशल मीडिया में एक विडियो काफी वायरल हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार फ़िल्म निर्देशक और लेखक विनोद कापड़ी ने ये वीडियो बनाया है। विनोद कापड़ी को प्रदीप मेहरा रात के 12:00 बजे ड्यूटी से घर जाते समय सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दिया । विनोद ने सोचा कि कहीं वो किसी परेशानी में होगा और उसे लिफ्ट देनी चाही। उनके द्वारा बार-बार लिफ्ट का ऑफर देने पर भी इस लड़के ने विनम्र भाव से मना कर दिया। अता-पता जानने पर लड़के ने बताया कि वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। वह यहां मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करता है। उसकी उम्र 19 साल की है और नाम प्रदीप महरा है। जब लड़के से मना करने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वो सेना की भर्ती के लिये तैयारी कर रहा है, क्योंकि उसकी नौकरी का शिड्यूल ऐसा है कि वो सुबह दौड़ की प्रैक्टिस नहीं कर सकता। इस वजह से वह शिफ्ट के बाद 10 किमी की दौड़ पूरी करता है और ऐसे ही अपने कमरे तक पहुंचता है। उसे देर रात अपनी शिफ्ट खत्म करके कमरे तक किसी भी हाल में जल्दी पहुंचना है। ताकि अपने दद्दा (बड़े भाई) के लिए खाना बना सके। उसकी ईजा (मां) बीमार है। बाबू (पिता) ईजा के साथ अस्पताल में हैं।