डीपफेक के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने उठाए यह सख्त कदम, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दी यह चेतावनी

आज के समय में डिजिटल मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही डीपफेक के भी मामले बहुत बढ़ रहें हैं ‌ जो सच और झूठ के बीच की लाइन को हटा रहा है। जिसमे लोगों की वीडियो और फोटो को ग़लत तरीके से दिखाकर उनकी छवि खराब की जा रही है।

तुरंत कार्रवाई के दिए आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो एक बड़ा खतरा और चिंता का विषय है ‌ इसी खतरे को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाए हैं। जिस पर केंद्र सरकार ने इस पर सोशल मीडिया को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। फिर केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी है कि वे डीपफेक और AI द्वारा तैयार की गई गलत जानकारी के खिलाफ तुरंत कदम उठाएं।

क्या है डीपफेक

डीपफेक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग का उपयोग करके बनाए गए, बहुत ही यथार्थवादी दिखने वाले नकली वीडियो, ऑडियो या छवियों को कहते हैं। जिनमें किसी व्यक्ति की जगह दूसरे व्यक्ति को लगा दिया जाता है या उनकी आवाज या चेहरे में हेरफेर किया जाता है।