आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए नि:शुल्क मोबाइल ऐप की शुरुवात की

आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए नि:शुल्क मोबाइल ऐप एआईएस शुरू किया है। इस ऐप की मदद से करदाता वार्षिक सूचना विवरण और करदाता सूचना सार में दर्ज अपना विवरण देख सकेंगे।

ऐप के माध्यम से मिलेगी टीडीएस, ब्याज, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड और जीएसटी से संबंधित जानकारी

करदाता ऐप के माध्यम से स्रोत पर कर कटौती, -टीडीएस, ब्याज, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड और जीएसटी से संबंधित जानकारी देख सकते हैं। करदाताओं को ऐप में उपलब्ध जानकारी पर अपनी राय देने का विकल्प और सुविधा भी होगी ।

नि:शुल्क होगा इस्तेमाल

इतना ही नहीं वह इस ऐप के माध्यम से विभाग की सेवाओं पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा टैक्सपेयर्स वार्षिक सूचना विवरण (AIS) और करदाता सूचना ब्यौरा (TIS) की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप की खासिय यह है कि, आयकर विभाग द्वारा लॉन्च की गई ऐप का इस्तेमाल निःशुल्क रहेगा
गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से कर सकते हैं इंस्टाल

आयकर विभाग द्वारा लॉन्च की गई मोबाईल ऐप का नाम ‘AIS for Taxpayers’ है, इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करटे ही आपको ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । इसके लिए आपको पैन नंबर की जरूरत होगी । इसके बाद आपके आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP आएगा। इस OTP को इंटर कर आपको इसे ऑथेंटिकेट करना होगा। इस प्रोसेस के पूरा होते ही आप चार डिजिट का पिन नंबर सेट कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।