आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न में आय कम दिखाने के 68 हजार मामले ई-सत्यापन के लिए चयनित किए

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न में आय कम दिखाने के 68 हजार मामले ई-सत्यापन के लिए चयनित किए हैं ।जिसमें से 35 हजार मामलों में ई-सत्यापन पूरा कर लिया गया है।

68 हजार मामले ई-सत्यापन के लिए चुने

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न में आय कम दिखाने के 68 हजार मामले ई-सत्यापन के लिए चुने हैं। अब तक लगभग 35 हजार मामलों में ई-सत्यापन पूरा कर लिया गया है और बाकी के मामलों पर कार्रवाई जारी है।

करदाता को साक्ष्य के साथ वित्तीय लेनदेन की व्याख्या का अवसर प्रदान करती है

वर्ष 2021 में, सरकार ने स्वैच्छिक कर अनुपालन की सुविधा के लिए ई-सत्यापन योजना को अधिसूचित किया था। इस योजना का उद्देश्य करदाता के साथ ऐसी वित्तीय लेन-देन की जानकारी को साझा करना और सत्यापित करना है जो आयकर रिटर्न में या तो बताई नहीं गई या कम बताई गई प्रतीत होती है। यह योजना करदाताओं के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि यह करदाता को साक्ष्य के साथ वित्तीय लेनदेन की व्याख्या का अवसर प्रदान करती है।