कोरोना वायरस के बाद नोरोवायरस का बढ़ा खतरा, इस राज्य में आए मामले


कोरोना महामारी की दूसरी लहर का तांडव कम होने लगा है, ऐसे अन्य वैरिएंट अपनी दस्तक देकर लोगो को चिंता में डाल रहे हैं। कोरोना वायरस के कम होते प्रभाव के बाद अब नोरोवायरस ने अपनी दस्तक दे दी है।

छात्रों में नोरोवायरस की पुष्टि-

केरल के वायनाड में एक वेटनरी कॉलेज के 13 छात्र नोरा वायरस से संक्रमित हुए हैं। जिसकी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। जिस पर इस वायरस को लेकर सरकार ने लोगों से जागरूक रहने को कहा है। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

इस वायरस के लक्षण-

नोरो वायरस एक संक्रामक वायरस है जो खराब भोजन और पानी से फैलता है। इस संक्रमण के चपेट में आने के बाद दस्त, उल्टी और पेट दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं। यह वायरस स्वस्थ लोगों को प्रभावित नहीं करता है, लेकिन यह छोटे बच्चों, बुजुर्गों को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है।