IND vs AFG 3rd T20 Match: टीम इंडिया ने अफगानिस्‍तान को दी पटखनी, बना चैंपियन, रोमांचित रहा मुकाबला

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बुधवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। जो काफी रोमांचक रहा। शुरुआती दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते। इसके बाद तीसरा और औपचारिक मैच बेंगलुरु में बुधवार (17 जनवरी) को खेला गया।

भारत और अफगानिस्तान का रोमांचक मुकाबला

आस मैच को टीम इंडिया ने जीता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में यह मुकाबला खेला गया। इसमें भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाएं 16 रन बनाए। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और पांचवीं गेंद पर 11 रन बनाकर दोनों विकेट गंवा बैठी। फिर अफगानिस्‍तान ने तीन गेंद में एक रन देकर दो विकेट गंवा दिए। दोनों टीमों के बीच बुधवार को बेंगलुरु में खेला गया सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा था। दोनों टीमों ने बराबर 212 रन बनाए। फिर सुपर ओवर भी टाई हुआ. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा ने जड़ा टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड 5वां शतक

भारत ने इसी के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड 5वां शतक लगाया। शतक लगाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।