स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी-20 मुकाबला खेला गया।
टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को हराया
जिसमें टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में 20 रन से हराया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 174 रन बनाए। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया टीम 154 रन पर सिमट गई और मैच के साथ सीरीज भी हार गई। पांचवां और आखिरी टी-20 03 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसे जीतने पर भी आस्ट्रेलिया टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी।
टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत अब सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है। क्रिकेट में यह टीम इंडिया की 136वीं जीत है। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम 135 टी-20 जीत है।