क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो गई है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच आज 14 दिसंबर से खेला जा रहा है। एक बार 5.3 ओवर जबकि दूसरी बार 7.5 ओवर का खेल पूरा हो सका। पहले सेशन में बारिश के कारण पूरा खेल नहीं हो सका और सिर्फ 12.3 ओवरों के बाद ही लंच का एलान कर दिया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल बारिश के कारण धुल सकता है।
🏏🏏 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
आस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड