IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच हाइलाइट्स: बेंगलुरु टेस्ट जीत कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत को इतने विकेट से हराया

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से शुरू हुआ। जिसमें टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट जीत लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने इतिहास भी रच दिया है। इसके साथ न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच में अपनी जीत दर्ज की है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मिली उस जीत के बाद ये पहली बार है, जब न्यूजीलैंड म ने भारत में अपनी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हराया। इसी के साथ उसने 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
📌📌दूसरा टेस्ट अक्टूबर 24-28, गुरुवार 9:30 बजे शुरू होगा। एमसीए स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड की टीम

 टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।