क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहीं हैं।
वनडे सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज 24 से 29 अक्टूबर के बीच खेली गई हैं। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम मैदान में उतरी। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 59 रनों से न्यूजीलैंड को हराया था। दूसरे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता। अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 232 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के शतक और हरमनप्रीत कौर के नाबाद अर्धशतक की मदद से 44.2 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगेज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा चेत्री (विकेटकीपर), स्याली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनिस, साइमा ठाकुर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल।
न्यूजीलैंड महिला टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु।