IND Vs SA T20 Series: दूसरे टी20 में हारी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका इतने‌ विकेट से जीता, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेल रहीं हैं। जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हुई । जबकि इसका फाइनल 15 नवंबर को होगा।

टीम इंडिया का मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार आठ नवंबर से हुई है। बीते कल रविवार को‌ साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को 3 विकेट से अपने नाम करने के साथ चार मैचों की इस टी20 सीरीज को अब 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। जिसमें टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 19 ओवरों में 128 रन बनाते हुए यह मुकाबला जीत लिया।

टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।