IND vs SL: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 50 रनों में ढेर हुई श्रीलंका, भारत ने खत्म किया 05 साल का सूखा, जीता एशिया कप 2023 का खिताब

क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। जिसमें भारत ने रिकाॅर्ड तोड़ जीत दर्ज की है।

श्रीलंकाई पारी 50 रनों पर सिमटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 का फाइनल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और यह फैसला काफी खराब साबित हुआ। श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए । कुसल मेंडिल ने सबसे ज्यादा 17 और दुशन हेमंथा ने 13 रन बनाए। भारत के लिए सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए । जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।

भारत की शानदार जीत

भारतीय टीम ने इस मामूली से लक्ष्य को सिर्फ 37 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। गिल ने 6 चौके लगाए तो ईशान ने तीन चौके जड़े।  इसके साथ ही भारतीय टीम आठवीं बार एशियाई चैंपियन बन गई है।

श्रीलंका ने बनाया वनडे का दूसरा सबसे कम स्कोर

एशिया कप के फाइनल भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को 51 रन का लक्ष्य मिला है। श्रीलंका टीम वनडे क्रिकेट में अपने दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले 2012 में श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन पर ढेर हो गई थी। 1986 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

मोहम्मद सिराज का तूफान

कोलंबो में सिराज के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए। सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट झटके। सिराज ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने इस मैच में अपने वनडे करियर के 50 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ अब सिराज वनडे इतिहास में गेंदों के मामले में सबसे तेजी के साथ इस आंकड़े पर पहुंचने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसी के साथ वह अब पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 1 ओवर में अपने 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

भारत ने सात बार जीता है एश‍िया कप

रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 10वीं बार (वनडे+टी20 फॉर्मेट दोनों में मिलाकर) फाइनल खेलने उतर रही है। भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है। भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था।