Ind Vs Zim: विश्वकप के बाद टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा इस दिन से शुरू, शुभमन गिल संभालेंगे टीम की कमान

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप का समापन हो गया है। जिसमें टीम इंडिया की एतिहासिक जीत हुई है। विश्वकप के बाद  टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने जा रहा है।

खेले जाएंगे पांच टी20 मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे दौरा छह जुलाई से शुरू होगा जिसमें पांच टी20 मैच खेले जायेंगे। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्व कप में खेले सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।