IND W vs PAK W: महिला एशिया कप T20 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया, सीरीज में की शानदार शुरूआत

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को हरा देकर सीरीज में शानदार शुरुआत की है।

भारत ने पाकिस्तान को हराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया और 7 विकेट से मैच जीता। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए थे। वह पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए। वहीं भारतीय टीम ने यह लक्ष्य केवल 14.1 ओवर में हासिल किया। भारतीय टीम का वीमेंस एशिया कप 2024 में यह पहला मुकाबला था।

भारत टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।

पाकिस्तान टीम: 

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा संधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब , तुबा हसन।