सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में बनाई जगह

एंटीगा में बुधवार को सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एंट्री की है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।


अडंर-19 विश्व कप के फाइलन में भारतीय क्रिकेट टीम


भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। पूरे मैच में भारत के युवा खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन लाचलन शॉ ने बनाए। वहीं, भारतीय टीम की बॉलिंग की कमान विकी ओस्तवॉल ने संभाली। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान यश धुल के शतकीय योगदान को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। अब भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

धुल ने 110 रन बनाये

भारत की अंडर-19 टीम ने कप्तान यश धुल के शतक और उप कप्तान शेख रशीद के अर्धशतक की बदौलत अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 290 रन बनाये। भारत के लिये धुल ने रन आउट होने से पहले 110 रन बनाये जबकि रशीद ने 94 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिये जैक निस्बेट और विलियम साल्जमैन ने दो-दो विकेट हासिल किये।

यश ने कप्तानी पारी खेली और 110 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 110 रन ठोक डाले। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि उन्मुक्त चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी।