फिर चैंपियन बना भारत, सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स IMLT20 की बनी चैंपियन, फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया है।

इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से हराया और चैंपियन बनीं। जिसमे पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में अंबाती रायुडू (74) की तूफानी पारी से भारत ने 17 गेंदे रहते मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीत लिया।

वेस्टइंडीज मास्टर्स

ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।

इंडिया मास्टर्स

अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी।