आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुआ भारत, रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद में मिली हार

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी है। आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप से बाहर भारत-

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है। मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया को आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 274 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।