आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पछाड़ भारत पहुंचा शीर्ष स्थान पर

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत के बाद भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। कानपुर में खेला गया टेस्ट टीम मुश्किल से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। जबकि मुंबई टेस्ट में सोमवार को मैच के चौथे ही दिन न्यूजीलैंड को 372 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन मुंबई टेस्ट में बेहद खराब रहा।

भारत की रेटिंग प्वाइंट 124

मुंबई टेस्ट में भारत की बड़ी जीत के बाद उसकी रेटिंग प्वाइंट 124 हो गई है। वहीं, 3465 अंक हो गए हैं। दसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के 3021 अंक और 121 रेटिंग अंक हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। पांचवें स्थान पर पाकिस्तान काबिज है। इसके बाद छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका, सातवें पायदान पर श्रीलंका और आठवें पायदान पर वेस्टइंडीज है। रैंकिंग में नौवें स्थान पर बांग्लादेश और दसवें स्थान पर जिम्बाब्वे की टीम है।