क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो गया है। भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से हो गया है। जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।
खेले जा रहें इतने मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने इस श्रीलंका दौरे से ही अपनी कोचिंग का आगाज किया है। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को कोलंबो में हो गई है, जिसके तीनों मैच आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत की टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
देखें भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
तीसरा वनडे मैच: 7 अगस्त को आरपीआईसी, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे भारतीय समयानुसार