India vs Zimbabwe, 1st T20I: पहली टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को इतने रनों से मिली हार

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 6 जुलाई (शनिवार) हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला टी20 मैच खेला गया।

खेले जाएंगे पांच टी20 मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।  जिम्बाब्वे ने ये मैच 13 रनों से अपने नाम किया। मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन वह इस छोटे टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाई। भारतीय टीम 19.5 ओवरों में 102 रनों पर ही सिमट गई।आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और उसके पास सिर्फ एक विकेट बचा था। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर ये विकेट वॉशिंगटन सुंदर के रूप में गिर गया और भारत को हार मिली। इसके साथ ही यह इस साल भारत की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय हार है।

जिम्बाब्वे से भारत ने इतने मैच जीते

भारत और जिम्बाब्वे ने एक दूसरे के खिलाफ 8 टी20 मैच खेले हैं। भारत ने उनमें से 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे ने दो बार जीत हासिल की है ।

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।