भारतीय सेना को जल्द मिल सकती है नई वर्दी, जानें क्या होंगी खासियत

भारतीय सेना जल्द ही नई वर्दी में दिख सकती है। जानकारों की मानें तो, सैनिकों के लिए पेश की जा रही नई वर्दी कई मायनों में आरामदायक होगी। नई वर्दी हल्की और जलवायु के अधिक अनुकूल होगी।

तैनाती के इलाकों और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए होगी डिजाइन

जानकारी के अनुसार सेना द्वारा पेश की जा रही नई वर्दी डिजिटल डिसरपटिव पैटर्न पर आधारित होगी। इस वर्दी का डिजाइन लंबे विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है। कई देशों की सैन्य वर्दियों को ध्यान में रखते हुए विश्लेषण के बाद नई वर्दी को अंतिम रूप दिया गया है। नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसमों में आरामदायक होगी। नई वर्दी में कई ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है जो सैनिकों को छिपने में मदद करेंगे। इसमें ओलिव और मिट्टी का रंग देखने को मिल सकता है। नई वर्दी को सैनिकों की तैनाती के इलाकों और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कहा जा रहा है कि अगले साल 15 जनवरी को सेना दिवस परेड पर नहीं वर्दी प्रदर्शित की जा सकती है।