भारतीय खिलाड़ी संग्राम सिंह ने अपनी उपलब्धि से किया गौरवान्वित, रचा यह इतिहास

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारतीय खिलाड़ी संग्राम सिंह ने देश को गौरवान्वित किया है।

एमएमए मुकाबला जीतने वाले बनें पहले भारतीय पुरुष पहलवान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी संग्राम सिंह ने जॉर्जिया के त्बिलिसी में गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचा है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में अपने पहले एमएमए मुकाबले में जीत दर्ज की है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय फाइटर अली रजा निसार को केवल 1 मिनट और 30 सेकंड में सबमिशन के जरिए हराया है। इसके साथ ही संग्राम सिंह एमएमए मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बन गये हैं।

दिया शानदार उदाहरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक MMA जीत पर संग्राम ने कहा कि “जीतना केवल अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के बारे में नहीं है। यह अपनी खुद की सीमाओं को पार करने के बारे में है। जब आपके पास दृढ़ संकल्प और सफल होने की इच्छा होती है तो उम्र केवल एक संख्या होती है।”