भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय सानिया ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा है कि टेनिस कोर्ट में यह उनका आखिरी साल होगा।
महिला सिंगल्स की रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली अकेली भारतीय महिला खिलाडी हैं सानिया
इससे पहले बुधवार को सानिया और उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में सानिया अमेरिका के राजीव राम के साथ अपनी चुनौती पेश करेंगी। सानिया महिला सिंगल्स की रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली अकेली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
सानिया मिर्जा ने कहा कि उनके संन्यास लेने के कई कारण हैं
सानिया मिर्जा ने कहा कि उनके संन्यास लेने के कई कारण हैं । सानिया मिर्जा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी रिकवरी में ज्यादा समय लग रहा है, मैं इतना ट्रैवल करने अपने 3 साल के बेटे को जोखिम में डाल रही हूं। उसके साथ, ये कुछ ऐसा है जिसका मुझे ध्यान में रखना है । मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है। मेरा घुटना आज वास्तव में दर्द कर रहा था और मैं ये नहीं कह रही कि यही कारण है कि हम हार गए लेकिन मुझे लगता है कि इसे ठीक होने में समय लग रहा है क्योंकि मैं मैं बूढ़ी हो रही हूं ।