महंगाई की मार: प्याज और टमाटर के बाद अब बढ़े लहसुन के दाम, इतनी पंहुची कीमत

देश दुनिया की खबरों से जुड़ी खबर सामने आई है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पिछले कुछ समय पहले देश में बढ़े प्याज और टमाटर के दामों के बाद अब लहसुन के भाव ने परेशान कर दिया है।

लहसुन के बढ़े दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेल बाजार में लहसुन की कीमत 300 से 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। देश के अधिकतर इलाकों में लहसुन की कीमतें पिछले 6 हफ्तों में काफी बढ़ गई हैं। इस समय थोक बाजार में थोक मंडियों में अच्छी क्वालिटी का लहसुन 220-250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। जबकि औसत थोक दाम 130-140 रुपए प्रति किलोग्राम है। मौसम की मार के ने लहसुन के दाम बढ़ाए है। ऐसे में कीमतें और बढ़ने की आशंका है।