अंतर-महाविद्यालय एक दिवसीय महिला और पुरुष योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, एसएसजे अल्मोड़ा को मिला पहला स्थान

देवीधुरा महाविद्यालय में अंतर-महाविद्यालय एक दिवसीय महिला और पुरुष योग प्रतियोगिता का बीते कल गुरूवार को आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमें सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा परिसर ने पहला स्थान तो वहीं दूसरा देवीधुरा महाविद्यालय की टीम ने प्राप्त किया। साथ ही पुरुष योग प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा परिसर ने योग प्रदर्शन किया। इसमें चम्पावत पीजी कॉलेज और रानीखेत सहित चार टीमों ने प्रतिभाग किया।