आईपीएल 2022: आज‌ कोलकत्ता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होगा रोचक मुकाबला, देखें शेड्यूल

आज 14 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल में आज का मैच-

आईपीएल के इस 15वें सीजन में अब आईपीएल 2022 का 61वां मैच खेला जायेगा। यह मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच होगा। इस मैच में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं।

यह टीम भिड़ेगी-

यह मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा।