आज 23 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच खेले जाने थे और अभी तक कुल 70 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद बस अब 4 मैच प्लेऑफ के बचे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने वूमैन आईपीएल का ऐलान का दिया है। जिसमें आज आईपीएल में वूमैन आईपीएल का पहला मैच खेला जायेगा।
आईपीएल में आज का मैच-
आईपीएल के इस सीजन में वूमैन आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला जायेगा। यह मैच ट्रेल ब्लेज़र्स और सुपरनोवा की टीम के बीच खेला जायेगा। इस मैच में ट्रेल ब्लेज़र्स की टीम के कप्तान स्मृति मंधाना और सुपरनोवा की टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।
यह टीम भिड़ेगी-
यह मैच ट्रेल ब्लेज़र्स और सुपरनोवा की टीम के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा।