IPL 2022: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर, बड़ी जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी दोनों टीम

आज 06 अप्रैल 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) की तेज तर्रार पारियों से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमाचंक टी20 क्रिकेट मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

यह टीम भिड़ेगी-

आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में मुबंई को हार का सामना करना पड़ा है। अब वो अपना तीसरा मैच खेलने वाले हैं। इस बार मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्ससे है, जिसके लिए ये टूर्नामेंट में चौथा मैच होगा। इससे पहले खेले 3 मुकाबलों में कोलकाता को 2 में जीत मिल चुकी है।

समय अवधि-

06 अप्रैल को 7.30 बजे,कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।