आज 30 मार्च 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। वही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया।
यह टीम भिड़ेगी-
आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। दोनों ही टीमों की शुरुआत लीग में हार के साथ हुई थी। लीग में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को गुजरात जायंट्स से मात मिली थी। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी थी। इस मैच के साथ दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत का खाता खोले।
समय अवधि-
एलएसजी और सीएसके के बीच का मुकाबला मुंबई के ब्राब्रोन स्टेडियम खेला जाएगा। एलएसजी और सीएसके के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। शाम 7 बजे टॉस होगा।