IPL 2022: आज आईपीएल क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB, जीतने वाली टीम पंहुचेगी फाइनल में, देखें शेड्यूल

आज 27 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 के 74 मैचों में से 72 मैच खत्म हो चुके है। आईपीएल 2022 बस अब अपने अंतिम मैचों में चल रहा हैं, जिसमें कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाने थे और अभी तक 72 मैच खेले जा चुके हैं। बचे हुए दो मैचों में आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर मैच और आखिरी में फाइनल मैच खेला जायेगा।

आज का मैच-

आईपीएल 2022 में 27 तारीख को अब वक्त है आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफ़ायर मैच का, जो अब खेला जाना हैं और इसमें से जीतने वाली टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। 27 मई 2022 को आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच मैच होगा। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन और बैंगलोर के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस होंगे।

यह टीम भिड़ेगी-

आज‌ आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।