आईपीएल 2022: आज‌ कोलकत्ता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा रोचक मुकाबला, देखें शेड्यूल

आज 18 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल में आज का मैच-

आईपीएल के इस 15वें सीजन में अब आईपीएल 2022 का 66वां मैच खेला जायेगा। यह मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इस मैच में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल हैं।

यह टीम भिड़ेगी-

यह मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा।