आज 10 अप्रैल 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इन टीमों का होगा मुकाबला
आज 10 अप्रैल 2024 को एक मैच खेला जाएगा।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का यह मैच आज 10 अप्रैल 2024 को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा।
मैच का समय
मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
कल कौन जीता
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में हैदराबाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। घरेलू मैदान पर पंजाब का प्रदर्शन खास नहीं रहा। हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को मैच हरा दिया।