आज 14 मई 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इन टीमों का होगा मुकाबला
आज 14 मई 2024 को एक मैच खेला जाएगा।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का यह मैच आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।
मैच का समय
मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
कल कौन जीता
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 63वां लीग मुकाबला होना था लेकिन खराब मौसम के चलते टॉस तक नहीं हुआ। नियमित बारिश के कारण अंत में मुकाबला रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला लेकिन गुजरात प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई।