आज 31 मार्च 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इन टीमों का होगा मुकाबला
आज 31 मार्च 2024 को दो मैच खेले जाएंगे।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के यह मैच आज 31 मार्च 2024 को होगा। जिसमें पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा मैच DC Vs CSK के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
मैच का समय
मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
कल कौन जीता
30 मार्च- पंजाब किंग्स की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 178 रन बनाए।