देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।
आज का मैच
आज दोपहर में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 25 रनों से हराया। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। यह चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन लगातार तीसरी हार है। वहीं, दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई है।