देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।
आज इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक मुकाबला खेला जाएगा । आज 29 मार्च, शनिवार को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इतने बजे से शुरू होगा मैच
आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा।
कल कौन जीता
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेला गया मुकाबला आरसीबी ने जीत लिया। टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसमे आरसीबी का स्कोर 7 विकेट पर 196 रनों तक पहुँचा। जवाबी पारी में खेलते हुए चेन्नई 146/8 तक ही पहुंच सकी। इसके साथ ही 17 साल बाद आरसीबी ने चेन्नई को हराया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही घर में 50 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह 2008 के बाद पहला मौका था जब RCB ने चेपॉक में CSK को हराया। इस सीजन में आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है।