IPL 2025: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, देखें शेड्यूल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।

आज इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक मुकाबला खेला जाएगा । आज 26 मार्च, बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला खेला जाएगा। जो 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

इतने बजे से शुरू होगा मैच

आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा।

कल कौन जीता

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 में रोमांचक आगाज किया है। पंजाब ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की। जिसमे 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी शानदार आगाज के साथ अंत में जीत की दहलीज पर अटक गई। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 232 रन बनाए। इससे पहले इससे पहले, पंजाब ने पांच विकेट पर 243 रन बनाए। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (42 गेंदों में नाबाद 97) रन बनाए। अय्यर महज तीन रनों से अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए।