IPL 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स की धमाकेदार जीत, गुजरात टाइटन्स को इतने विकेट से हराया

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।

आज कौन जीता

आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिस पर गुजरात ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए थे। वहीं जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के तूफानी अर्धशतकों के दम पर लखनऊ ने इस मैच को 6 विकेट से जीता। इसके साथ ही लखनऊ की छह मैचों में यह चौथी जीत है। इसके साथ ही लखनऊ ने गुजरात टाइटंस का चार मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान को रोक दिया और मुकाबला जीत लिया।