देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल समापन की ओर है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है।आईपीएल 2025 का फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।
मैच कौन जीता
पंजाब किंग्स ने 6 गेंद रहते हुए 05 विकेट से मुंबई इंडियंस को हराया और फाइनल में प्रवेश किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाएं। जिसमे श्रेयस अय्यर के 41 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ टीम ने 11 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले टीम ने 2014 के सीजन का खिताबी मुकाबला खेला था। वहीं पंजाब ने 18 साल में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। इसके साथ ही अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है।