IPL 2025: आज क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के सामने होगी आरसीबी, यहां खेला जाएगा मुकाबला

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल समापन की ओर है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है। आईपीएल 2025 के नॉकआउट मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। पहला क्वालीफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई और फिर क्वालीफायर-2 एक जून को होगा। आईपीएल 2025 का फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।

आज का मुकाबला

आईपीएल प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चार टीमें पहले ही फाइनल हो चुकी हैं। जिसमे आज पंजाब किंग्स और बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स आज 29 मई को क्वालिफायर 1 में आरसीबी से भिड़ेगी। जबकि मुंबई इंडियंस 30 मई को एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।  जिसमे क्वालिफायर 1 का विजेता 3 जून को सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम 1 जून को क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।

यहां होंगे मुकाबले

क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।