देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।
आज कौन जीता
आज दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम ने 17.3 ओवरों में मैच जीत लिया। बेंगलुरू के लिए फिल साल्ट (65) और विराट कोहली (62) ने तुफानी पारी खेली। इसके साथ ही बेंगलुरू ने सीजन का चौथा मैच जीता। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान की इस सीजन में ये चौथी हार है।