IPL 2023: आईपीएल इतिहास में पहली बार: उत्तराखंड के आकाश मधवाल ने रचा इतिहास, किया ऐतिहासिक प्रर्दशन, बनाएं यह धांसू रिकॉर्ड्स

उत्तराखंड के खिलाड़ी हर फिल्ड में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और देवभूमि उत्तराखंड को गोरवान्वित कर रहे हैं। उत्तराखंड के एक ऐसे ही खिलाड़ी ने आईपीएल में खास प्रर्दशन कर इतिहास रच दिया है।

IPL Playoff में पांच विकेट लेकर आईपीएल में रचा इतिहास

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के रूड़की के आकाश मधवाल की। मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे उत्तराखंड के लाल आकाश मधवाल ने अपनी शानदार गेंदबाजी ने इतिहास रच दिया है। आकाश मधवाल ने मुंबई के लिए सबसे अधिक पांच विकेट झटककर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कहर बरपाते हुए 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके और आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आकाश IPL प्लेऑफ/नॉकआउट में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनका ये बॉलिंग परफॉर्मेंस IPL में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम था जिन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाये थे। आकाश मधवाल आईपीएल के प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल के 16 साल के इतिहास में पहली बार कोई गेंदबाज प्लेऑफ में पांच विकेट लेने में सफलता हासिल की है। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था।

उत्तराखंड के लाल आकाश मधवाल

आकाश मधवाल रुड़की के रहने वाले हैं और उत्तराखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 25 नवंबर 1993 में पैदा हुए आकाश के पिता भारतीय सेना में सेवाएं देते हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद आकाश को क्रिकेटर बनने का चस्का लगा, इससे पहले वह सिर्फ टेनिस बॉल क्रिकेट ही खेला करते थे। आकाश ने इंजीनियरिंग की है लेकिन उनका मन क्रिकेट में ही लगता है। आकाश उत्तराखंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्हें पिछले साल मुंबई इंडियंस ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। IPL 2022 में जब सूर्यकुमार यादव चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए थे तब मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। आकाश को 20 लाख रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने साल 2019 में उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह लगातार उत्तराखंड की टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं।